When

December 27, 2015    
12:00 am

On 27th December 2015 a exhibition on organ, eye, whole body and blood donation was organized by the Shri Shyam Seva Samiti. The stall on organ donation was set up by MFJCF team and visitors were given information about organ donation.  15 visitors picked a donor card.

 

27 दिसम्बर 2015 को श्री श्याम महोत्सव सेवा समिति द्वारा जन सेवार्थ द्वितीय सामूहिक संगोष्ठी एंव प्रेरणा महोत्सव का आयोजन जयपुर में किया गया जिसमे अंगदान, नेत्रदान, देहदान व् रक्तदान के बारे में विशेष प्रदर्शनी लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी!
इस पर्दर्शनी में कई समाज सेवी संस्थाओं, अस्पतालों व् ब्लड बैंकों ने भाग लिया जिसमे MFJCF ने भी मृतक अंगदान के विषय में आगंतुकों को अवगत करवाया गया!

MFJCF टीम के सदस्यों श्री रवि कामरा व् डॉ अनीता हाडा सांगवान ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अंगदान की महत्ता को समझाते हुए जीवन दान की इस मुहीम को समर्थन देने का आग्रह किया!
करीब 15 लोगों ने प्रभावित होकर अंगदान के संकल्प पत्र भरे और अंगदान के बारे में जानकारी ली!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *